Press Releases

Image here

डॉक्टर उदित राज पूर्व सांसद एवं राष्ट्रिय प्रवक्ता कांग्रेस, मीनू वर्मा और संजय राज ने प्रेस की संवोधित करते हुए अफसोस व्यक्त किया कि 1 लाख लोगों को खोरी गांव के गरीब लोगों को कोविड महामारी , बरसात और आर्थिक बंदी में उजाड़ दिया सभ्य समाज देखता रहा।

Read More
Image here

आज प्रेस क्लब, नई दिल्ली में वार्ता का आयोजन किया गया । पूर्व सांसद एवं अनुसूचित जाति / जन जाति परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज ने कहा कि हरियाणा में मात्र एक दलित मठ को बीजेपी सांसद द्वारा कब्जा किया जा रहा है।

Read More
Image here

अखिल भारतीय परिसंघ के तत्वाधान में पूर्व सांसद सह कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ उदित राज के नेतृत्व में खोरी गाँव के हजारों लोगों ने प्रधानमन्त्री कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की. विदित हो की खोरी गाँव के करीब 10 हजार मकानों को जिनमे लाखों लोग तीन दशक...

Read More
Image here
दलित विरोधी है बीजेपी, मोदी सरकार ने दलितों के लिए कुछ नहीं किया: उदित राज

हाल में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए सांसद उदित राज ने मंगलवार को सदाकत आश्रम में भाजपा पर तीखा हमला बोला। कहा कि भाजपा को दलितों का वोट तो चाहिए पर कोई बोलने वाला दलित नेता नहीं चाहिए। भाजपा लगातार दलितों का हक छीन रही है।

Read More
Image here
बिहार / उदित राज बोले- भाजपा को हक की बात करनेवाले नेता पसंद नहीं

पटना. सांसद और नव कांग्रेसी उदित राज ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। कहा, भाजपा को उदित राज नहीं रामनाथ कोविंद जैसे दलित नेता चाहिए। उन्होंने कहा, भाजपा को बोलने वाला नहीं गूंगा-बहरा दलित नेता चाहिए, जो उनके इशारे पर काम करे।

Read More
Image here
बीजेपी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जैसा दलित चाहिए- उदित राज

भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए नेता उदित राज ने यहां मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है और राष्ट्रपति पद की गरिमा का ख्याल भी उन्होंने नहीं रखा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जैसा ही दलित चाहिए।

Read More
उदित राज का विवादित बयान, कहा- 'BJP को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जैसा दलित चाहिए'

पटना : कांग्रेस नेता उदित राज ने यहां मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए राष्ट्रपति पद की गरिमा का ख्याल नहीं रखा. उन्होंने आरोप लगात हुए कहा कि बीजेपी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जैसा ही दलित चाहिए.

Read More
BJP के पूर्व नेता और सांसद का निशाना- भाजपा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जैसा दलित चाहिए |

पटना: कांग्रेस नेता उदित राज ने पटना मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जैसा ही दलित चाहिए. उन्होंने राष्ट्रपति पर भी आरोप लगाया और कहा कि दलित होने के बावजूद उन्होंने दलितों के लिए कोई काम नहीं किया|

Read More
'President Ram Nath Kovind Remained Silent on Many Issues': Udit Raj Slams 'Anti-Dalit' BJP

Bhopal: In a continued attack on BJP-led government, Udit Raj on Monday slammed the Centre for its “ignorance” towards the interests of Dalits and tribals and questioned President Ram Nath Kovind for remaining silent on the issue.

Read More