Press Releases

बिहार / उदित राज बोले- भाजपा को हक की बात करनेवाले नेता पसंद नहीं

पटना. सांसद और नव कांग्रेसी उदित राज ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। कहा, भाजपा को उदित राज नहीं रामनाथ कोविंद जैसे दलित नेता चाहिए। उन्होंने कहा, भाजपा को बोलने वाला नहीं गूंगा-बहरा दलित नेता चाहिए, जो उनके इशारे पर काम करे। मंगलवार को सदाकत आश्रम में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में सांसद ने केन्द्र पर दलित और वंचित समाज को शिक्षा से महरूम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यूजीसी का ग्रांट 2014 में 10,200 करोड़ से घटाकर 4600 करोड़ रुपए कर दिया गया।

उदित राज ने कहा कि स्वतंत्र सोच और विचार रखने के कारण बेहतर परफार्मेंस होने के बावजूद मेरा टिकट काट दिया गया। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने भी दलितों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि सूबे में दलित और पिछड़ों के 1.5 लाख से ज्यादा पद सालों से खाली हैं। पटना हाईकोर्ट में कार्यरत 30 में से एक भी दलित जज नहीं है।


बिहार के प्राथमिक शिक्षा पर उठाया सवाल
खुद को दलितों और पिछड़ों की हितैषी बताने वाले नीतीश कुमार के राज में स्कूलों में नामांकन के अनुपात में उपस्थिति का आंकड़ा मात्र 28 फीसदी है। निजी स्कूलों निम्न आय वर्ग के लिए आरक्षित 25 फीसदी सीटों पर कितने बच्चों का नामांकन हुआ इसका आंकड़ा राज्य सरकार के पास नहीं है।

कांग्रेस सभी वर्गों को लेकर चलने वाली पार्टी
उदित राज ने कहा कि देश में दलितों की स्थिति में सुधार के लिए कांग्रेस को मजबूत करना जरूरी है। कांग्रेस सभी वर्गों को लेकर चलने वाली पार्टी है। संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, प्रभारी सचिव अजय कपूर, शकील अहमद खान, कार्यकारी अध्यक्ष समीर कुमार सिंह, एच के वर्मा, राजेश राठौर समेत अन्य लोग मौजूद थे।